रेगिस्तान में बने कश्मीर जैसे हालात, ओले से बिछ गई धोरों पर बर्फ की सफेद चादर

By: Ankur Tue, 09 Mar 2021 9:01:53

रेगिस्तान में बने कश्मीर जैसे हालात, ओले से बिछ गई धोरों पर बर्फ की सफेद चादर

राजस्थान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं जिसकी वजह से कई हिस्सों में बरसात तो कई में बूंदाबांदी हो रही हैं। कुछ हिस्सों में बर्फ इतनी जबर्दस्त पड़ी की सोनलिया धोरों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। विभाग का कहना है कि मौसम ​का मिजाज कल भी ऐसे ही बदल सकता है। ओले गिरने के बाद किसानों के लिए चिंता बढ़ गई है। दरअसल, इस समय खेत में चने की फसल है। पकाई के कगार पर है। ऐसे में ओले गिरने से चने खराब होने की आशंका है। महाजन, लूणकरनसर, जयमलसर, मोमासर सहित कई क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हो सकता है।

संभाग के श्रीगंगानगर से सटे क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का असर ज्यादा नजर आया है। खासकर महाजन तहसील के कई गांवों में बर्फबारी नजर आई। समीपवर्ती गांव सुई ,बख्खूसर में भारी ओलावृष्टि हुई है। यहां ऊंचे-नीचे मिट्‌टी के टीले बर्फ से सराबोर हो गए। जयमलसर में भी हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। आधा घंटे तक लगातार हुई बारिश ने यहां भी सर्दी का अहसास करा दिया। मौसम विभाग ने 11 और 12 मार्च को अजमेर, जयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझनूं, करौली, सीकर, टोंक, दौसा, भीलवाड़ा, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। ओलावृष्टि, बिजली​ गिरने व बादल गरजने के भी आसार हैं।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : खाना खाने के लिए छांव ढूंढना मजदूरों के लिए बना जानलेवा, खदान ढहने से तीन की मौत

# टोंक : महिला और उसकी बेटी से ऐसी बर्बरता, पहले की चार दिन तक ज्यादती फिर मारपीट

# भीलवाड़ा : कार चालक का अचानक ब्रेक लगाना हुआ जानलेवा, पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

# टोंक : नशे के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 102 किलो डोडा पोस्त से साथ एक गिरफ्तार

# हनुमानगढ़ : घर के कुंड में महिला का शव मिलने के 12 दिन बाद बेटे ने दर्ज कराया थाने में मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com